उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को आज फिरोजाबाद जिले के सिरसागंज इलाके से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1120 किलो गांजा बरामद किया,जिसकी कीमत अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर करीब ढ़ाई करोड़ रुपये आंकी गई है।
एसटीएफ प्रवक्ता ने यहां य जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर एसटीएफ की टीम ने फिरोजाबाद जिले के सिरसागंज इलाके में मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के वाहन सवार तीन सदस्यों एटा निवासी सतेन्द्र और मानवेन्द्र के अलावा हाथरस निवासी योगेन्द्र को खरेण्ड कट से शुक्रवार को सवा 12 बजे गिरफ्तार कर लिया। उनके ट्रक से1120 किलो गांजा बरामद किया। उन्होंने बताया कि ट्रक 25 टन लोहे की रेल पटरी लदी थी। उनके कब्जे से एक बगैर नम्बर की कार भी बरामद की।
उन्होंने बताया कि एसटीएफ को काफी समय से सूचना मिल रही थी कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलो में मादक पदार्थाे की तस्करी करने वाले गिरोह सक्रिय हैं। इसकी गिरफ्तारी के लिए मेरठ एसटीएफ इकाई के पुलिस अधीक्षक कुलदीप नारायण को जिम्मेदारी सौंपी गई थी। उन्होंने तस्करों को गिरफ्तार करने के लिए विभिन्न टीमों को लगाया था।
होम लोन का झांसा देकर अमेरिकी नागरिकी से ठगी करने वाले दो ठग गिरफ्तार
इसी क्रम में सूचना मिली कि ट्रक में ओडिशा भारी मात्रा में गांजा लेकर कानपुर, आगरा होते हुए एटा पहॅुचेगा तथा वहां से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों और दिल्ली एनसीआर में गांजे की सप्लाई की जानी हैं।
प्रवक्ता ने बताया कि सूचना के सम्बन्ध में उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए निरीक्षक सुनील कुमार
के नेतृत्व में एक टीम को फिरोजाबाद रवाना किया तथा स्थानीय पुलिस के सहयोग से करीब सवा 12 बजे सिरसागंज इलाके में हाईवे पर उखरेण्ड कट से वाहन सवार तीनाें अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके वाहनों से 1120 किलो गांजा
बरामद किया। गिरफ्तार योगेन्द्र ने पूछताछ करने पर बताया गया कि यह ट्रक मैनपुरी निवासी विनय यादव का है।
इस शहर के सबसे बड़े सर्राफ कारोबारी के घर पर CBI की छापेमारी, मचा हड़कंप
है, ट्रक जलेसर से ओडिशा के लिये चावल ले जाने के लिए बुक किया था। वारपत्ता, ओडिशा में चावल उतराने के बाद ये लोग सोनपेटा, आन्ध्रप्रदेश से रेल की पटरी लोड की तथा उसके बाद हम तापापानी के आगे से गांजा लोड किया था ।
उन्होंने बताया कि सुभाष जो कि बिहार का रहने वाला है तथा वर्तमान में लुधियाना पंजाब में रह रहा है ने ही उन्हें तापापानी पहुंचने के लिये कहा था। तापापानी पहुंचने पर उनके व्यक्तियों ने स्वयं हमसे सम्पर्क कर माल लोड कराया था। ये लोग गांजा लेकर करनाल हरियाणा जा रहे थे और इसके पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों को आगे की कार्रवाई के लिए सिरसागंज थाने में दाखिल करा दिया।