उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने मिर्जापुर जिले के कटरा इलाके से अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह के तीन तस्करों को गिरफ्तार उनके वाहन से लगभग 534 किलो गांजा बरामद किया,जिसकी कीमत करीब एक करोड़ रूपये आंकी गई है।
एसटीएफ प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एसटीएफ को सूचना मिली कि अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह के तीन सदस्य सीमेंट की खाली बोरियों के ट्रक में छुपाकर गांजा बहराइच लेकर आ रहे है।
इस सूचना पर वाराणसी एसटीएफ फील्ड इकाई की टीम कल मध्यरात्रि के बाद मिर्जापुर जिले के कोतवाली कटरा इलाके में बंधुआ तिराहा पहुंची और मुखबिर द्वारा बताए गये ट्रक को रोककर तलाशी ली तो बोरो के बीच छुपाकर रखा गया 534 किलो गांजा बरामद किया। मौके से अलवर राजस्थान निवासी श्रावण सिंह,राजवीर सिंह और तेलंगाना के मंचियाल जिला निवासी तिरुपति कांकनला को गिरफ्तार किया।
बाहुबली अतीक अहमद के करीबी शूटर तोता की 14 करोड़ रूपए की सम्पत्ति कुर्क
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्करों ने बताया कि ये लोग उड़ीसा से गांजा तस्करी करके बहराईच व आस-पास के जिलो में बेचते हैं। इनका संगठित गिरोह है और अनेक राज्यों में फैला है। गिरफ्तार तस्करों को जेल भेज दिया गया है।