Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

तीन मादक तस्करों को STF ने किया गिरफ्तार, पांच करोड़ का गांजा बरामद

hemp recovered

hemp recovered

फिरोजाबाद। एका थाना पुलिस, स्पेशल टास्क स्क्वाड (एसटीएस) और सर्विलांस टीम ने गुरुवार की देर रात को तीन तस्करों को दबोचा। इनके पास से पुलिस को पांच करोड़ रुपये का गांजा बरामद किया है। पुलिस ने शुक्रवार को घटना का खुलासा कर सभी आरोपितों को जेल भेज दिया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि जनपद में मादक पदार्थों की बिक्री की सूचना मिल रही थी। इस पर रोक लगाने और कार्रवाई करने के लिए एसटीएस प्रभारी हरवेंद्र मिश्र, सर्विलांस प्रभारी विक्रांत तौमर व थाना प्रभारी एका नरेन्द्र शर्मा की टीमो को लगाया गया था।

इसी क्रम में गुरुवार की रात पुलिस टीमों को सूचना मिली कि एक ट्रक उड़ीसा से गांजा भरकर एका क्षेत्र से होते हुए एटा जा रहा है। यह माल जनपद में किसी स्थान पर डिलिवरी देनी है। सूचना के बाद टीमों ने तत्काल कार्रवाई कर फरीदा मोड़ से बड़े ट्रक को उसमें बैठे तीन व्यक्तियों सहित पकड़ लिया। पुलिस ने ट्रक से 15 क्विंटल, 75 किलो गांजा बरामद किया है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपने नाम हाथरस निवासी नेपाल सिंह, शिकोहाबाद निवासी विनय कुमार और एटा के धनिया पिलुआ निवासी प्रेमशंकर बताये हैं।

संकट के समय संवेदनहीनता की सीमाएं लांघ रही सरकार : लल्लू

एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया है कि ट्रक में लदा हुआ गांजा हम लोग उड़ीसा राज्य से लेकर आ रहे थे जिसको सरोजनी नामक महिला व मुन्ना सेनापति द्वारा उड़ीसा राज्य के जंगलों से लाकर लोड कराया गया है। इस माल की डिलिवरी उत्तर प्रदेश के जिलों में देते हुए लुधियाना पंजाब में पप्पू नामक तस्कर को करनी थी। पुलिस से बचने के लिये एचबीएल कम्पनी की बैट्री के बॉक्स में पैक कर एचवीएल बैट्री कम्पनी की बिल्टी प्रदान की गई थी। उसी को दिखाकर उड़ीसा से यहां तक पुलिस से बचाते हुए आ रहे थे लेकिन यहां पकड़े गये।

एसएसपी ने बताया कि बरामद गांजा की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग पांच करोड़ रुपये है। इसके साथ ही फरार अभियुक्त गप्पू, सरोजनी व मुन्ना सेनापति के बारे में जानकारी कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।

Exit mobile version