उत्तर प्रदेश के रायबरेली के अलग अलग इलाकों में पुलिस ने मादक द्रव्यों के तीन तस्करों को अवैध गांजा और नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मंगलवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार मादक द्रव्यों के खिलाफ अभियान चलाते हुए पुलिस ने रायबरेली जिले के हरचंदपुर, सरेनी और शहर कोतवाली इलाके से गांजा और नशीली गोलियों की तस्करी के आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
शहर कोतवाली इलाके में पुख्ता सूचना पर रेलवे स्टेशन के पास से सुल्तानपुर निवासी जगदीश सोनी को 117 अवैध नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वही हरचंदपुर इलाके में शमसेरगंज मोड़ से प्रद्युम्न सिंह को 11 सौ ग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया है ।
युवक की गला दबा कर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
सरेनी इलाके में भी मादक द्रव्यों की तस्करी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए पुलिस ने धर्मेंद्र कुमार को 11 सौ ग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
गिरफ्तार किए गए इन सब आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और अन्य सम्बंधित अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है ।