उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बुधवार देश शाम अधिकारी स्तर तबादला हुआ। डीजीपी एचसी अवस्थी ने प्रांतीय पुलिस सेवा के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) स्तर के तीन अधिकारियों का तबादला कर दिया। वहीं, शासन ने तीन जेल सुपरिटेंडेंट का ट्रांसफर कर दिया। इनमें से पहले ट्रांसफर किए गए दो डीएसपी के आदेश संशोधित किए गए हैं।
एडीजी प्रशासन पीसी मीना की तरफ से जारी आदेश के अनुसार बांदा के डीएसपी पद से सहायक पुलिस कमिश्नर लखनऊ (नगर) के पद पर ट्रांसफर आलोक मिश्रा का तबादला आदेश संशोधित करते हुए उन्हें सहायक सेनानायक आठवीं वाहिनी पीएसी बरेली के पद पर भेजा गया है।
जबकि डीएसपी ईओडब्ल्यू सेक्टर कानपुर के पद से डीएसपी एटीएस लखनऊ के पद पर ट्रांसफर अमरनाथ यादव का तबादला आदेश संशोधित करते हुए उन्हें डीएसपी डॉ. भीमराव आंबेडकर पुलिस प्रशिक्षण अकादमी मुरादाबाद के पद पर भेजा गया है।
छात्रवृत्ति घोटाले का आरोपी को एसटीएफ ने बहराइच से दबोचा
डीएसपी एटीएस लखनऊ अभिानव यादव द्वितीय को डीएसपी पीटीएस मेरठ के पद पर ट्रांसफर किया गया है।
इसके अलावा, जिला जेल कौशाम्बी के अधीक्षक भीमसेन मुकुंद का तबादला आदेश संशोधित किया गया है। जिला जेल रायबरेली के अधीक्षक पद पर किए गए उनके तबादले का आदेश संशोधित करते हुए उन्हें गौतमबुद्धनगर भेजा गया है।
मुख्य सचिव गृह एवं कारागार अवनीश कुमार अवस्थी की तरफ से जारी आदेश के अनुसार जिला जेल गौतमबुद्धनगर के वरिष्ठ अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा को जिला जेल अलीगढ़ तथा जिला जेल अलीगढ़ के अधीक्षक आलोक सिंह को जिला जेल गाजियाबाद ट्रांसफर किया गया है।