बांदा। उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के बबेरू क्षेत्र में गुरुवार शाम विद्युत (Electrocution) स्पर्शाघात से पिता और उसके दो बेटों की मृत्यु हो गयी।
पुलिस क्षेत्राधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि परसोली गांव में स्थित एक ट्यूबवेल के सपोर्टिंग वायर में अचानक करंट (Electrocution) उतर आने के कारण दीपू यादव (15) चिपक गया जिसे छुड़ाने का प्रयास दीपू के पिता गोरे लाल यादव (50) और बड़ा भाई अतुल यादव (21) भी करंट से झुलस गये और तीनों की घटनास्थल पर मौत हो गई।