वाराणसी| कृषि विज्ञान संस्थान के डीन प्रोफेसर एपी सिंह ने शुक्रवार को कृषि विज्ञान संस्थान बीएससी एग्रीकल्चर के बैच 2014- 18 बैच के पूर्व छात्रा अंकिता यादव, छात्र सचिन कुमार मिश्रा और छात्रा प्राची पांडे को शुभकामनाएं व बधाई संदेश दिया है। उत्तर प्रदेश के एग्रीकल्चर सर्विस ग्रुप बी सर्विस में इन तीनों पूर्व छात्र छात्रों का चयन हुआ है।
NTA ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया JEE मेन 2020 का रिजल्ट
कृषि विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रोफ़ेसर रमेश चंद्र ने भी इन विद्यार्थियों की उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया है। डीन प्रोफेसर एपी सिंह ने बकायदा ट्वीट कर इसे लोगों से साझा किया है। छात्र-छात्राओं के इस उपलब्धि पर ट्विटर पर कृषि विज्ञान संस्थान के शिक्षकों व पूर्व छात्र छात्राओं के बधाई संदेश का तांता लग गया।
बिहार बोर्ड की 10वीं और 12वीं वार्षिक परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि 15 सितंबर तक
प्रोफेसर एपी सिंह ने बताया की विभाग अपने पूर्व छात्रों के उपलब्धियों को संजो रहा है। पूर्व छात्रों के सहयोग से कृषि विज्ञान संस्थान विकास के मार्ग पर अग्रसर हो रहा है। बता दें कि कृषि विज्ञान संस्थान अपने पुरातन छात्रों के सहयोग से काशी हिंदू विश्वविद्यालय में न सिर्फ कैंपस प्लेसमेंट बल्कि अन्य शैक्षणिक गतिविधियों को बल प्रदान कर रहा है। कृषि विज्ञान संस्थान के पुरातन छात्र शताब्दी वर्ष के अवसर पर विश्वविद्यालय में कृषि विज्ञान संस्थान के लिए छात्रावास व गेस्ट हाउस बनवाने के लिए भी अनुदान एकत्र किए हैं।