मुरादाबाद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात घर लौट रहे तीन दोस्तों की अज्ञात वाहन से टक्कर हो जाने के बाद मौके पर मौत हो गई। तीनों संभल के रहने वाले थे। गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने तीनों शव उनके परिजनों को सौंप दिए।
संभल जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के आलम सराय मंडी निवासी मुकेश (22 वर्ष), लक्की (20 वर्ष) और विशाल (20 वर्ष) दोस्त थे। बुधवार को तीनों दोस्त मोहल्ले में रहने वाले अपने साथी कमल की बरात में शामिल होने के लिए उत्तराखंड के उधमसिंह नगर स्थित किच्छा गए थे। शादी में शामिल होने के बाद रात को ही तीनों दोस्त एक बाइक से घर लौट रहे थे।
मध्य रात्रि 2 बजे के करीब दिल्ली-लखनऊ हाइवे पर मूडापांडे थाना क्षेत्र में मूडापांडे फ्लाईओवर के पास जब वह पहुंचे तो उनकी बाइक में किसी बड़े वाहन ने अचानक जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद तीनों दोस्त सड़क के किनारे गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।
आसपास के लोगों एवं राहगीरों की सूचना पर घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और तीनों को मुरादाबाद जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां तीनों को मृत घोषित कर दिया गया।
मृतकों के जेब में मिले आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस की मदद से पुलिस ने पहचान कर उनके परिजनों को सूचना दी। इंस्पेक्टर मुंडापांडे संजय कुमार ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।