Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एक घर से उठे तीन जनाजे, गांव में मचा कोहराम

Road Accident

Road Accident

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के थाना देवबंद में गुरुवार करीब 4 बजे नशे में धुत बाइक सवार दो युवकों ने सामने से आ रही बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।

बाइकों की भिड़ंत में दो वर्षीय मासूम बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मृतक बच्चे की मां, भाई व चाचा गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर उपचार के दौरान बच्चे की मां की भी मौत हो गई। परिजन बीमार कार्रवाई के शव को ले गए।

कोतवाली क्षेत्र के गांव हाशिमपुरा निवासी शावेज गुरुवार को अपनी भाभी आसिफा (30), भतीजे हैदर (2) व हयात (05) को नानौता से अपने गांव लेकर आ रहा था। जब वह लबकरी गांव के समीप स्थित पेट्रोल पंप के समीप पहुंचे तो इसी दौरान सामने से आ रही बाइक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।

हादसे में मासूम हैदर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि घायल हैदर की मां को पुलिस ने उपचार के लिए यहां के सरकारी चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान मासूम की मां आसिफा ने भी दम तोड़ दिया। जैसे ही मासूम हैदर और उसकी मां की मौत की जानकारी गांव पहुंची तो पूरे गांव में मातम पसर गया। देखते ही देखते सरकारी अस्पताल में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। परिजन बिना किसी कार्रवाई के ही दोनों के शव अपने साथ गांव ले गए। जहां गमगीन माहौल में दोनों शवों को सुपुर्द-ए- खाक कर दिया गया।

29 लोगों ने नाबालिग के साथ कई बार किया गैंगरेप, 23 आरोपी गिरफ्तार

गांव हाशिमपुरा निवासी शावेज के परिवार पर गुरुवार का दिन कहर बनकर टूटा। ग्रामीणों के मुताबिक गुरुवार की सुबह शावेज की मां रशीदन (70) की भी बीमारी के चलते मौत हो गई थी। जिसके चलते वह अपनी भाभी व भतीजे को नानौता लेने गया था। शायद उसने सपने में भी नहीं सोचा था कि मां के साथ उसकी भाभी और भतीजे का भी जनाजा घर से उठेगा। हादसे के बाद से ही पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है।

प्रभारी निरीक्षक योगेश शर्मा ने बताया हादसे में हुई दो मौत के मामले में परिजन किसी भी प्रकार की कार्रवाई करना नहीं चाहते थे। जिसके बाद दोनों सबका पंचनामा भर ग्रामीणों को सौंप दिया गया।

Exit mobile version