Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हथियारबंद डकैतों ने तीन हिंदू युवकों का किया अपहरण, पुलिसे को दी ये बड़ी चेतावनी

Three Hindu youths kidnapped in Pakistan

Three Hindu youths kidnapped in Pakistan

कराची। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक और गंभीर घटना सामने आई है, जहां अपराधियों ने तीन हिंदू युवकों का अपहरण (Kidnapped) कर लिया है। यह घटना रहीम यार खान जिले के भोंग क्षेत्र में हुई है। पुलिस के मुताबिक, तीनों युवक शमन, शमीर और साजन भोंग के चौक सवेत्रा बेसिक हेल्थ यूनिट के पास खड़े थे, तभी पांच हथियारबंद डकैतों ने उन्हें अगवा कर लिया और कच्चा क्षेत्र की ओर ले गए।

किडनैप (Kidnapped) युवकों के साथ अपराधियों ने न केवल हिंसा की, बल्कि उनकी रिहाई के बदले पुलिस से एक मांग भी रखी है। डकैतों के सरगना, आशिक कोराई ने एक वीडियो संदेश जारी कर पुलिस को चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि यदि उनके परिवार के दस सदस्यों को रिहा नहीं किया गया, तो वे न केवल युवकों की हत्या करेंगे, बल्कि पुलिस पर भी हमला करेंगे। इस वीडियो में तीनों हिंदू युवक जंजीरों से बंधे हुए नजर आ रहे हैं और प्रशासन से अपनी रिहाई की गुहार लगा रहे हैं।

इस अपहरण की घटना ने न केवल पाकिस्तान के धार्मिक अल्पसंख्यकों के खिलाफ बढ़ती हिंसा को उजागर किया है, बल्कि कानून व्यवस्था की स्थिति पर भी चिंता जताई है। पाकिस्तान में धार्मिक अल्पसंख्यकों, खासकर हिंदू समुदाय के लोगों के खिलाफ हमले बढ़ते जा रहे हैं, और उन्हें सुरक्षा देने में सरकार की नाकामी दिख रही है।

प्लांट में चिमनी गिरने से 30 लोग दबे, कई मजदूरों की मौत की आशंका

फिलहाल पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है, हालांकि डकैतों के दबदबे और खुलेआम हिंसा के कारण इलाके में डर का माहौल बना हुआ है। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में लगातार अपराध बढ़ रहा है। इस घटनाक्रम के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।

Exit mobile version