Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अवैध शराब के तीन कारोबारी गिरफ्तार, भारी मात्रा में सामग्री बरामद

Illegal Liquor

Illegal Liquor

जौनपुर। आबकारी एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध शराब की तस्करी में लिप्त रैकेट का पर्दाफाश करते हुए तीन कारोबारियों को गिरफ्तार (Arrested ) किया और उनके पास से भारी मात्रा में सामग्री बरामद की।

संयुक्त टीम ने अवैध देशी मदिरा निर्माण में 5365 अप्रयुक्त नकली ढ़क्कन एवं अवैध विदेशी मदिरा निर्माण में प्रयुक्त होने वाले 131 अप्रयुक्त नकली ढ़क्कन बरामद किये। अवैध ढ़क्कन आपूर्तिकर्ता, क्यूआरकोड निर्माता सहित अवैध शराब के तीन कारोबारी गिरफ्तार हुए।

जिला आबकारी अधिकारी घनश्याम मिश्र ने बुधवार को बताया कि आबकारी एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखाबिर की सूचना पर राजा साहब के पोखरे, अन्तर्गत थाना-कोतवाली के पास मोटर साइकिल पर 42 पौवें अवैध देशी शराब, तरंग ब्राण्ड 400 अप्रयुक्तनकली ढ़क्कन व 200 नकली राजस्व सुरक्षा क्यूआरकोड सहित नियमानुसार कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार विनोद यादव पुत्र पतिराम यादव नि0-सरैया, थाना-जफराबाद, से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसकी निशानदेही पर रिजवी खान खोवा मण्डी स्थित कमल प्रेस के यहॉ छापेमारी की गयी जिसमें संबंधित संचालक के यहॉ से 160 नकली राजस्व सुरक्षा क्यूआरकोड सहित इसके निर्माण में प्रयुक्त होने वाले पेपर के 12 पेपर रोल बरामद करते हुए संचालक जाहिद अली पुत्र जफरूद्दीन सिद्दकी नि0-रौजा अर्जन, थाना-कोतवाली, जनपद जौनपुर को गिरफ्तार किया गया।

उससे कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि अभियुक्त विनोद ने 5000 नकली राजस्व सुरक्षा क्यू0आर0 कोड़ मेरे यहॉ छपवाये थे। विनोद की निशानदेही पर हरलालका रोड़ स्थित जितेन्द्र कुमार के कास्मेटिंक की दुकान पर छापा मारा गया जिसमें संवंधित दुकान व गोदाम की तलाशी में विभिन्न रंगों के अवैध देशी मदिरा निर्माण में प्रयुक्त होने वाले 5365 अप्रयुक्त नकली ढ़क्कन एवं अवैध विदेशी मदिरा निर्माण में प्रयुक्त होने वाले 131 अप्रयुक्त नकली ढ़क्कन एवं अवैध मदिरा की शीशियों पर चस्पा होने वाले 6000 लेबल बरामद हुआ।

दुकान संचालक जिसका नाम जितेन्द्र कुमार पुत्र विजय कुमार नि0-ईशापुर, थाना-कोतवाली, जिला-जौनपुर ने उक्त बरामदगी के संबंध में बताया कि इस रैपर व ढ़क्कन को सूरज यादव नि0-लाडलेपुर, थाना-सरायख्वाजा, जनपद जौनपुर के साथ मिलकर हमलोग मंगाकर विनोद यादव को देते हैं।

Exit mobile version