Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पानी भरे गड्ढे में नहाते समय एक बच्चे समेत तीन की मौत

drowned

drowned

उत्तर प्रदेश के बागपत के बड़ौत थाना क्षेत्र के बिहारीपुर गांव में ईंट भट्ठे पर पानी भरे गड्ढे में नहाते समय एक बच्चे और दो किशोरों की डूबने से मौत हो गई। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

गौरीपुर जवाहनगर गांव के हरबीर बिहारीपुर गांव के ईंट भट्ठे पर काम करता है। शुक्रवार को हरबीर का नौ वर्षीय पुत्र अनीस,  ग्राम किरठल निवासी संजीव का 15 वर्षीय पुत्र सावन और ओमवीर का 13 वर्षीय पुत्र मनु ईंट भट्ठे पर पानी भर गड्ढे में नहाने गए थे। अचानक तीनों ही गड्ढे में डूब गए।

19 साल बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा दो हत्याओं का फरार हत्यारोपी

यह देखकर गड्ढे के बाहर बैठे बच्चों ने शोर मचा दिया। इस पर ईंट भट्ठा मजदूर और दूसरे लोग दौड़कर वहां पहुंचे। उन्होंने तीनों को बाहर निकाला और सरूरपुर के एक निजी चिकित्सक के पास लेकर गए। चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित किया।

जानकारी मिलते ही सीओ बागपत अनुज मिश्रा व कोतवाली प्रभारी एनएस सिरोही ने मौके पर पहुंचकर जांच की। कोतवाली प्रभारी एनएस सिरोही का कहना है कि बच्चे समेत तीनों बच्चों की मौत डूबने से मौत हुई है।

Exit mobile version