उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर बुधवार को स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि भदोही जिले के माधोसिंह गांव निवासी राजेश गुप्ता (50), दुर्गा देवी (50) एवं कठारी गांव निवासी बब्लू (45) आज भोर में मिर्जापुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफ़ॉर्म नम्बर दो पर ट्रेन से उतर कर सीढी की बजाय लाईन क्रास कर प्लेटफार्म नंबर एक पर आ रहे थे कि उसी समय गुजर रही स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गयी।
आतंकियों ने CRPF टीम पर किया ग्रेनेड हमला, दो जवानों समेत छह घायल
उन्होने बताया कि मृतक नागपुर के भवानी नगर एक विवाह समारोह में शामिल होने गये थे और वहां से लौट कर घर जा रहे थे।