झांसी। टहरौली थाना क्षेत्र की एक किशोरी ने बसपा (BSP) के कद्दावर नेता सहित तीन लोगों पर उसका अपहरण (Kidnapping) कर बंधक बनाने व बलात्कार (Rape) करने का आरोप लगाया है। यह भी आरोप है कि बात न मानने को लेकर उसे 3 अलग अलग स्थानों पर बेचा भी गया। यह जानकारी युवती ने सोमवार को झांसी पहुंचकर दी।
पीड़िता ने बताया कि वह 18 अप्रैल में पेपर देने झांसी आई थी। तभी उसके गांव के रहने वाले 3 दबंगों ने उसका अपहरण कर लिया और प्रेमनगर क्षेत्र के राजगढ़ में रहने वाले एक कद्दावर बसपा नेता के घर ले गए। वहां बंधक बनाकर 3 दिनों तक बलात्कार किया।
बसपा नेता ने उसके सामने शादी का प्रस्ताव भी रखा और नौकरी लगवाने का झांसा दिया। लेकिन जब वह नहीं मानी तो उसे एक अन्य जगह बेच दिया। किसी प्रकार उनके चंगुल से छूट कर युवती ने अपने परिजनों को सूचना दी तब उसके परिजनों ने वहां पहुंचकर उसे कब्जे से मुक्त कराया।
शोपियां: सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी
परिजनों ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी को शादी के 3 दिन पूर्व अपहृत कर लिया गया था। अब उन्हें मुकदमा वापस लेने को धमकाया जा रहा है। पीड़ितों ने पुलिस अफसरों से कार्यवाही की मांग की है।