फिरोजाबाद में सड़क हादसे में बाइक सवार पिता- पुत्र और रिश्तेदार समेत तीन लोगों की मौत हो गई।
पुलिस अधीक्षक अखिलेश नारायण ने रविवार को बताया कि जिले के थाना पचोखरा क्षेत्र के धर्मपुर जारखी निवासी राजकुमार (45) अपने पुत्र सुखबीर (18) एवं करहल, मैनपुरी निवासी अपने रिश्तेदार कृपाल सिंह (42) के साथ शनिवार देर रात्रि बाइक पर सवार होकर करहल से पचोखरा जा रहे थे।
उन्होंने बताया कि जैसे ही उनकी बाइक थाना मक्खनपुर क्षेत्र के हाईवे पर इंदुमई के समीप पहुंची, तभी पीछे से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने तीनों को रौंद दिया।
उन्होंने बताया कि इस हादसे में कृपाल सिंह एवं सुखबीर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि राजकुमार ने आगरा में उपचार के दौरान रविवार को दम तोड़ दिया।
एसपी ने बताया कि तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।