Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जीजा ने ससुराल में की फायरिंग, साले समेत तीन घायल

Firing

Firing

मेरठ। हस्तिनापुर के गांव लतीफपुर में जीजा ने अपनी ससुराल में फायरिंग (Firing) कर दी। जिसमें साले समेत तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के गांव लतीफपुर निवासी वीर सिंह की बेटी बेबी का विवाह 2019 में दूधली गांव निवासी राहुल के साथ हुआ था। बेबी का भाई आकाश अपनी बहन की ससुराल में आता-जाता था। इसी बीच आकाश का राहुल की बहन से प्रेम प्रसंग हो गया।

सोमवार की देर रात आकाश ने अपने जीजा राहुल को फोन करके कह दिया कि वह उसकी बहन से ही शादी करेगा। इस बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया। मंगलवार की सुबह राहुल दोस्तों के साथ अपनी ससुराल पहुंच गया। वहां पर राहुल ने अपने साले पर फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में आकाश, जोनी समेत तीन युवक घायल हो गए।

ससुराल वालों ने घेराबंदी करके राहुल समेत सभी आरोपितों को पकड़ लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर उनका उपचार चल रहा है। हस्तिनापुर थाना प्रभारी बच्चू सिंह का कहना है कि पुलिस पकड़े गए आरोपितों से पूछताछ करने में जुटी है।

Exit mobile version