Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

घर में हुआ भीषण विस्फोट, तीन किमी तक सुनाई दी धमाके की आवाज

Explosion

Explosion

बहराइच। जिले में खैरीघाट थाने के रामपुर धोबियाहार इलाके के रामपुर गांव में रविवार सुबह एक घर में भीषण विस्फोट (Explosion) हो गया। इसमें एक बालक व तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गए। मकान का कुछ हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया है। विस्फोट के धमाके की आवाज लगभग तीन किमी के दायरे में सुनाई दी।

हादसों की भनक लगते ही सीओ महसी जेपी त्रिपाठी व एसएचओ सत्येन्द्र बहादुर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे है। घायलों को आनन-फानन में एम्बुलेंस से मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। मौके पर दमकल भी पहुंच गई है।

खैरीघाट थाने के रामपुर गांव में रविवार सुबह लगभग 9 बजे जुमई मनिहार के मकान में भीषण विस्फोट (Explosion) हो गया। जिससे मकान का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हुए गया।

पूर्व पीएम पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, वारंट लेकर घर पहुंची पुलिस

विस्फोट की चपेट में आकर 70 वर्षीय  सूका उर्फ बटोला, 35 वर्षीय बिट्टी पुत्री जुम्मन, 16 वर्षीय शबनम पुत्री जुम्मन, नौ वर्षीय शहीद पुत्र जुम्मन गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी मिलते ही एसएचओ सत्येन्द्र बहादुर सिंह बड़ी पुलिस बल के साथ पहुंच गए। दमकल भी पहुंच गई है। घायलों को एम्बुलेंस से मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।

Exit mobile version