जौनपुर। चंदवक थाना अंतर्गत गाजीपुर मार्ग पर बीरीबारी बाजार में शुक्रवार शाम दो बाइकों में आमने सामने हुई टक्कर (Collision) में महिला सहित दोनों चालक गंभीर रूप से घायल हो गए।
तीनों को सीएचसी डोभी लाया गया जहां स्थिति गंभीर देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।मारिकपुर बाजार निवासी 20 वर्षीय आनंद पुत्र अर्जुन विश्वकर्मा बुलट से बीरीबारी की तरफ से आ रहा था इधर चंदवक कोटिया निवासी 28 वर्षीय अमित पांडेय पुत्र रामगोपाल बगल के गाँव बगेरवा निवासी 55 वर्षीय लीलावती देवी पत्नी रामबली को बाइक से लेकर आवश्यक कार्य से जा रहा था।
बीरीबारी बाजार में दोनों बाइक में आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई जिससे तीनों बुरी तरह घायल हो गए।ग्रामीणों के मदद से तीनों को तत्काल सीएचसी डोभी लाया गया। डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर देख तीनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।









