Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लॉटरी के नाम पर साइबर ठगी करने वाले तीन अन्तर्राज्यीय साइबर शातिर गिरफ्तार

साइवर अपराध शाखा व थाना मटसेना पुलिस ने रविवार को आम जनमानस को फोन करके उनके मोबाइल नम्बर पर लॉटरी निकलने का झांसा देकर फर्जी बैंक खातों एव फर्जी सिम कार्ड का इस्तेमाल कर करोडों की साइबर ठगी करने वाले मास्टर माइड सहित तीन अन्तर्राज्यीय साइबर शातिरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि मटसेना निवासी जितेन्द्र सिंह गुर्जर पुत्र पंचम सिंह ने थाना मटसेना पर एक ठगी का मुकदमा दर्ज कराया। करोड़ों की साइबर ठगी के इस अभियोग की गहनता व गम्भीरता से साइबर अपराध शाखा द्वारा जांच की गई तो पाया गया कि अभियुक्तों द्वारा पीड़ित को फोन करके 25 लाख रूपये की लॉटरी निकलने का झांसा देकर उनसे कई बार में भिन्न-भिन्न फर्जी खातों में लगभग 1 करोड़ रूपये जमा करा लिए गये।

उन्होंने बताया कि रविवार को थानाध्यक्ष मटसेना अन्जीश कुमार व साइवर अपराध शाखा प्रभारी राजेश कुमार शर्मा की टीम ने वांछित अभियुक्ताें को दतावली कटसे से गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में अपना नाम सोनू पुत्र पुत्तन, चन्द्रपाल पुत्र जगदीश उर्फ जगदेव निवासी निराम नगर थाना घाटमपुर जनपद कानपुर नगर व अनिल पुत्र अशोक सिंह निवासी ग्राम गज्जापुरवा पोस्ट भीमसेन थाना सचेण्डी जनपद कानपुर नगर बताये हैं। अभियुक्तों ने बताया है कि वह लोगों के मोबाइल नम्बर पर फर्जी सिम कार्ड से कॉल करके भिन्न-भिन्न प्रकार की वोडाफोन कम्पनी की तरफ से लॉटरी निकलाने के नाम पर उनसे ठगी करके अपने द्वारा दिये गये फर्जी बैंक खातों में धनराशि सर्विस चार्ज के रूप में कहकर मंगाते है। इनके द्वारा अभी तक लगभग 150 से 200 लोगों से फोन करके लॉटरी का लालच देकर ठगी की गई है।

अभियुक्तों ने अपने दो साथियों के नाम सागर व संजय उर्फ मनोज भी बताये हैं। पुलिस इनकी भी तलाश में जुट गयी है। पुलिस ने इनके कब्जे से 6 मोबाइल, 7 सिम कार्ड, 4 बैंक पासबुक, 4170 रूपये की नकदी व फर्जी आधार व वोटर आईडी कार्ड, एक मोटर साईकिल बरामद की है।

Exit mobile version