Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अनंतनाग में डीडीसी चुनाव के दौरान तीन पत्रकारों के साथ मारपीट, केपीसी ने कड़ी निंदा की

पत्रकारों के साथ मारपीट Fight with journalists

पत्रकारों के साथ मारपीट

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव की कवरेज करने गए तीन पत्रकारों के साथ पुलिस ने मारपीट का मामला सामने आया है। इसके बाद उन्हें 90 मिनट तक हिरासत में रखा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुदासिर कादरी (न्यूज 18 उर्दू), जुनैद रफीक (टीवी 9) और फयाज लोलू (ईटीवी भारत) के पत्रकार अनंतनाग जिले में हो रहे डीडीसी चुनाव की कवरेज के लिए श्रीगुफवाड़ा के मतदान केन्द्र गए थे। मतदान केन्द्र के बाहर मतदाता पंक्ति में खड़े हुए थे। पत्रकारों के अनुसार मतदान शुरू होने का समय सुबह सात बजे था] लेकिन साढ़े आठ बजे तक भी मतदान शुरू नहीं हुआ था।

सुरक्षा बलों का पार्टी विशेष को फायदा पहुंचाने में हो रहा है इस्तेमाल : महबूबा मुफ्ती

तीनों पत्रकारों ने जब वहां खड़े एक पुलिस अधिकारी से मतदान में देरी का कारण पूछा तो उसने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संदीप चौधरी आने वाले हैं। पत्रकारों ने कहा कि एसएसपी ने आते ही बिना किसी कारण ही पत्रकारों को पीटना शुरू कर दिया और तीनों पत्रकारों को पुलिस के एक वाहन में भरकर श्रीगुफवाड़ा पुलिस स्टेशन ले गए।

पत्रकारों के मुताबिक अन्य पुलिस एवं सुरक्षाकर्मियों का व्यवहार काफी सहयोगपूर्ण रहा। पत्रकारों को करीब 90 मिनट बाद छोड़ दिया गया] लेकिन उनके मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण थाने में ही थे। एक पत्रकार को सांस लेने में परेशानी होने के कारण एक स्थानीय अस्पताल ले जाया गया।

चीन को दुनिया की सबसे बड़ी ताकत बनाने की है चिनफिंग की चाहत: पोंपियो

कश्मीर प्रेस क्लब (केपीसी) ने दोपहर बाद एक वक्तव्य जारी कर पुलिस की इस कार्रवाई की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि पत्रकार केवल अपना काम कर रहे थे। केपीसी ने इस घटना की जांच की भी मांग करते हुए प्रशासन तथा मुख्य चुनाव अधिकारी से दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Exit mobile version