Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

तेज रफ्तार ट्रक ने तीन लोगों को रौंदा, मौत

Bus

सहारनपुर। जिले में मंगलवार को सड़क सुरक्षा अभियान की शुरूआत होने के कुछ समय बाद ही तीन लोगों की ट्रक (Truck) से कुचलकर मौत हो गई। हादसे के पीछे ट्रक चालक को नींद आना बताया जा रहा है।

पुलिस के अनुसार यह सड़क हादसा आज थाना गागलहेड़ी क्षेत्र में हुआ। चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। थानाध्यक्ष सुनील नेगी ने बताया कि ट्रक सहारनपुर से भगवानपुर की ओर जा रहा था।

पुलिस के मुताबिक ट्रक चालक को नींद में झपकी लग गई। बेकाबू ट्रक चालक ने गांव बेहड़ी गुर्जर के पास दो बाइकों पर सवार 52 वर्षीय भोपाल सिंह पुत्र सक्कूराम निवासी ग्राम भाभरी और 48 वर्षीय सुशील कुमार पुत्र नेतराम निवासी हनुमान नगर कोतवाली देहात और कोका कोली कंपनी के बाहर खडे गार्ड 55 वर्षीय ओमकार पुत्र सुमेरचंद निवासी गांव बुंड्डाखेडी अहीर को चल दिया।

बाइक सवार दोनो लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि गार्ड ओमकार की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हुई। पुलिस ने तीनो शवों का पोस्टमार्टम कराकर उनके परिजनों को सौंप दिया। नेगी ने बताया कि पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया। थाना गागलहेडी में ट्रक मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ट्रक चालक की तलाश कर रही है।

Exit mobile version