Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यमुना एक्सप्रेसवे पर दिल्ली से बिहार जा रही बस पलटी, तीन की मौत

Three killed after bus overturns on Yamuna Expressway

Three killed after bus overturns on Yamuna Expressway

मथुरा। यमुना एक्सप्रेस-वे (Yamuna Expressway) पर बड़ा हादसा हो गया है। यहां दिल्ली से बिहार जा रही बस अनियंत्रित होकर पलट (Bus Overturns) गई। हादसे में 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 17 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में दो व्यक्ति और एक बच्चा है। घायलों में 6 की हालत बिगड़ने पर उनको इलाज के लिए आगरा रेफर किया गया है।

देर रात शिव प्रकाश टूर एंड ट्रैवल की डबल डेकर बस (BR 07 PC6793) दिल्ली के नरेला से बिहार के पूर्णिया जा रही थी। बस थाना सुरीर क्षेत्र के माइल स्टोन 89 के करीब पहुंची, तभी बेकाबू होकर पलट (Bus Overturns) गई। पलटने के बाद बस एक्सप्रेस-वे पर करीब 50 मीटर तक घिसटती चली गई। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। सवारियां बचाने के लिए आवाज लगाने लगीं। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।

हादसे की सूचना मिलते ही DM पुलकित खरे और SSP शैलेश पांडे पुलिस फोर्स और स्वास्थ्य कर्मियों की टीम लेकर मौके पर पहुंच गए। आनन-फानन में राहगीरों की मदद से घायलों को बस से निकाला गया। उन्हें एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया। जहां से 6 की हालत गंभीर होने के कारण आगरा रेफर कर दिया।

अतीक अहमद की पत्नी को BSP से निष्कासित नहीं करेंगी मायावती, कही ये बात

हादसे में मृतकों की शिनाख्त अब तक नहीं हो सकी है। वही घायलों की पहचान दिलकुश कुमार (19), आदित्य राज (8), सचिन राज (9), ऋषभ राज (7), सखन दास (45), लीलावती (55), रंजन कुमार (28), ममला कुमारी (25), विलेंद्र राम (25), मानसी कुमारी (14), राम टहल पासवान (40), रामचंद्र (25), दयाराम (22), रामकुमार (38), शिवकुमार (24), पवन कुमार (30), रंजीत (48) और विनय (30) के रूप में हुई है। घायलों में से आदित्य राज, कमलेश, लीलावती, विलेंद्र और मंजू की हालत गंभीर होने पर आगरा रेफर कर दिया।

Exit mobile version