Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन की मौत, चार झुलसे

lightning

lightning

गाजीपुर जनपद में अलग अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गयी। पहली घटना में जंगीपुर थाना क्षेत्र के रामपुर जीवन गांव में बिजली की चपेट में आने से सत्यम यादव पुत्र जितू यादव (20) एवं संगीता यादव (40) पत्नी रमेश यादव की झुलसकर मौत हो गयी।

दूसरी घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के गौसपुर बुजुर्गा स्थित पानी टंकी के पास हुई। वहां मौजूद पांच लोग गुरुवार की शाम आकाशीय बिजली की जद में आ गये। इनमें से एक युवक की मौत हो गई, जबकि चार गम्भीर रूप से झुलस गए।

बिजली गिरने की घटना में घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

12 मंजिला इमारत ढही, तीन की मौत, 99 लापता, बचाव कार्य जारी

गौसपुर बुर्जुगा गांव निवासी अमलेश यादव (30) बद्दू यादव, सादा धोबी, पारस राजभर, बब्बन यादव बुर्जुगा बाजार स्थित पानी टंकी के निकट एक बगीचे में बैठे थे। इसी बीच शाम को तेज गरज के साथ गिरी आकाशीय बिजली की जद में आकर सभी गंभीर रूप से झुलस गए।

घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर दौड़कर पहुंचे। कुछ ही देर में युवकों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। लोगों की मदद से एम्बुलेंस से आनन-फानन में झुलसे युवकों को जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां चिकित्सकों ने अमलेश यादव को मृत घोषित कर दिया। अन्य झुलसे युवकों का उपचार चल रहा है।

Exit mobile version