Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

तेज रफ्तार ट्रक ने लोडर को मारी भीषण टक्कर, तीन भाइयों की मौत

Bolero

road accident

कानपुर। जनपद के घाटमपुर में गुरुवार रात करीब 11 बजे कानपुर-सागर हाईवे पर धरमपुर बंबा के पास भीषण सड़क हादसा (Road Accident) हो गया। इसमें एक तेज रफ्तार ट्रक ओवर टेक करने के प्रयास में लोडर को टक्कर (Collision) मारते हुए सड़क किनारे स्थित घर में जा घुसा।

इस हादसे में लोडर सवार तीन भाई में से एक की मौके पर मौत (Death) हो गई। वहीं, दो गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सीएचसी पतारा से उपचार के लिए हैलट रेफर कर दिया गया। देर रात हैलट में उपचार के दौरान दोनों की सांसें थम गईं।

पतारा ब्लॉक के हिरनी गांव निवासी नरेंद्र (35) शटरिंग का काम करते थे। गुरुवार रात करीब 11 बजे वह अपने छोटे भाई सुनील (22) व चचेरे भाई सुरेश (30) के साथ कानपुर के बर्रा से शटरिंग लगाकर लोडर से गांव वापस लौट रहे थे।

रास्ते में धरमपुर बंबा के पास विपरीत दिशा से आए तेज रफ्तार ट्रक ने ओवर टेक करने के प्रयास में लोडर को जोरदार टक्कर मार दी। इससे लोडर हाईवे किनारे स्थित घर में जा घुसा। हालांकि घर में कोई नुकसान नहीं हुआ।

‘मैंडूस’ आज मचा सकता है तबाही, इन शहरों में भारी बारिश का जारी

इधर, आमने-सामने की टक्कर में लोडर के परखच्चे उड़ गए। उसमें सवार तीन भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह तीनों को बाहर निकाला। तब तक सतीश की सांसें थम चुकी थी।

इंस्पेक्टर रामबाबू सिंह ने बताया कि सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हुई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version