Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भीषण सड़क हादसे, मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों की मौत

Truck-Trolley Collision

Truck-Trolley Collision

फिरोजाबाद। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र अन्तर्गत भीषण सड़क हादसे (Road Accident) में मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों की मौत हो गई। मृतक दिल्ली जा रहे थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम गृह में रखवाया है।

थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर एटा चौराहा व प्रतापपुर चौराहा के मध्य ओवरब्रिज पर शुक्रवार की देर रात किसी अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों को रौंद दिया। हादसा (Accident) इतना भीषण था कि तीनों की मौत हो गई। मौके पर लोगो की भीड़ जमा हो गई। युवकों की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। इधर हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।

पुलिस ने मृतकों के नाम जयकिशन (25) पुत्र गोरेलाल, नमन (23) पुत्र शिवकुमार निवासीगण बांदा और नरेंद्र पुत्र अम्बिका सिंह निवासी प्रतापगढ़ बताए हैं। तीनों ही युवक मोटरसाइकिल द्वारा बांदा नेशनल हाइवे-2 से दिल्ली जा रहे थे।

शिकोहाबाद प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि अज्ञात वाहन के रौंदने से बाइक सवार तीन युवकों की मौत हुई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही बाइक सवारों से मिले अभिलेखों के आधार पर परिजनों को सूचना दे दी गई है।

Exit mobile version