Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

होटल पर हुए हवाई हमले में तीन की मौत, कई घायल

Bomb Blast

Bomb Blast

काबुल। अफगानिस्तान के खोस्त में एक स्थानीय होटल पर सोमवार को हमले (Airstrike)  की खबर है। इस हमले में तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि सात घायल हुए हैं। कहा जा रहा है कि होटल को निशाना बनाकर हवाई हमला किया गया।

बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी तालिबान के हाफिज गुल बहादुर गुट के लड़ाके अक्सर इस होटल में जाया करते थे। शुरुआती रिपोर्ट्स में लड़ाकू ग्रुप के कई लड़ाकों के मरने की बात कही जा रही है। दोनों ओर के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है। हालांकि, अभी तक हमले (Airstrike) की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है।

यह हमला ऐसे समय पर किया गया है, जब एक दिन पहले ही अफगानिस्तान में तालिबान ने अपनी वापसी की दो साल की वर्षगांठ मनाई है।

अखिलेश ने ‘चाचा’ को फिर दिखाया ठेंगा, पार्टी में अपनों को एडजस्ट नहीं कर पा रहे शिवपाल

साल 2021 में अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद से राजधानी काबुल में 1000 से अधिक नागरिकों की बमबारी और अन्य हिंसा में मौत हो गई है। इनमें से अधिकतर मौतें मस्जिदों और बाजारों के पास आईआईडी विस्फोट से हुई हैं।

मालूम हो कि अफगानिस्तान को विशेष रूप से आईएसआईएस से सुरक्षा चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।

Exit mobile version