Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आमने-सामने टकराई बाइक, तीन की मौत

Road Accident

road accident

लखीमपुर खीरी। थाना धौरहरा क्षेत्र के अंतर्गत ढखेरवा धौरहरा मार्ग पर दो मोटरसाईकिल की आपस में हुई टक्कर (Collision) में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं दो घायल हो गए। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साह ने बताया कि धौरहरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ढकेरवा धौरहरा मार्ग पर कांति देवी इंटर कॉलेज के पास पर बुधवार की रात करीब 11:00 बजे दो बाइको आमने-सामने की टक्कर हो गई।

जिसमें रोहित जायसवाल (30) वर्ष पुत्र मेवा लाल निवासी रिछोना थाना लहरपुर जनपद सीतापुर, सुनील जायसवाल (24) पुत्र श्याम नारायण व संजय जयसवाल पुत्र सुंदर लाल निवासीगण टेगनहा थाना धौरहरा व दूसरी बाइक पर सवार नीरज चौहान (35) पुत्र मनोहर निवासी भटपुरवा थाना खमरिया, राजेश (35) पुत्र दयाराम निवासी नरैना बाबा कस्बा की मोटरसाइकिल आपस में टकरा (Collision) गई। जिससे रोहित जायसवाल, नीरज चौहान व राजेश की मृत्यु हो गई।

वहीं घायलों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। जिन्हें देखने के लिए गुरुवार को डीएम महेंद्र बहादुर सिंह और एसपी खीरी गणेश प्रसाद साहा पहुंचे और घायलों का हालचाल लिया।

Exit mobile version