Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बेबी केयर सेंटर के बाद चार मंज़िला इमारत में लगी आग, तीन लोग जिंदा जले

A huge fire broke out in a 24-storey building

A huge fire broke out in a 24-storey building

दिल्ली के विवेक विहार के बाद कृष्णा नगर में भी एक घर में आग (Fire) लगने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हैं। यह आग चार मंजिला बिल्डिंग की पार्किंग में खड़ी 11 बाइकों में लगी हुई थी और पहली मंजिल तक फैल गई थी। जिसके बाद ऊपरी मंजिल तक धुआं भर गया था।

पुलिस के मुताबिक, आग की ये घटना देर रात कृष्णा नगर में बैंक ऑफ इंडिया के पास एक नंबर गली में छाछी बिल्डिंग में हुई है। इसमें झुलसकर तीन लोगों की मौत हो गई। दमकल की पांच गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है।

जानकारी के मुताबिक, जब फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मौके पर पहुंचे तो उन्हें पहली मंजिल पर एक जला हुआ शव मिला और 12 लोगों का ऊपरी मंजिल से रेस्क्यू किया गया, जिन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया। इनमें से गंभीर रूप से घायल दो लोगों को जीटीबी अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया, जबकि एक व्यक्ति को मैक्स अस्पताल रेफर कर दिया गया।

दिल्ली में बेबी केयर सेंटर में लगी भीषण आग, 7 नवजातों की मौत

पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, इस घटना में परमिला शाद (66) का जला हुआ शव पहली मंजिल से बरामद किया गया था। जबकि केशव शर्मा (18) और अंजू शर्मा (34) को जीटीबी अस्पताल में मृत घोषित किया गया। इसके अलावा देवेंद्र (41) को गंभीर अवस्था में मैक्स अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

आग (Fire) की इस घटना में रुचिका (38), सोनम शाद (38) को हेडगेवार अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि कई लोगों का सफल रेस्क्यू कर लिया गया है।

Exit mobile version