Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

तेज रफ्तार ट्रेलर ने टेम्पो को मारी टक्कर, तीन की मौत

Bolero

road accident

आजमगढ़। जनपद मे देर रात हुए दर्दनाक हादसे (Road Accident) में तीन लोगों की मौत हो गई। निजामाबाद थाना क्षेत्र के वनगांव के रहने वाले लोग विंध्याचल दर्शन दर्शन कर वापस लौट रहे थे।

रात्रि को लगभग 12 बजे ठेकमा बाजार के पास पंजाब नेशनल बैंक के सामने तेज रफ्तार ट्रेलर विपरीत दिशा से आ रहे टेम्पों को रौंदते हुए जाकर दीवार से टकरा गया। इस हादसे में टेंपों पर सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए। घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। जहां देर रात ही नेहा (17) पुत्री लालमणि की मौत हो गई।

इसके साथ ही इलाज के दौरान आज सुबह कार्तिक (1) पुत्र पंकज और गामा (55) पुत्र विजई जो कि दीदारगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले थे। इनकी भी मौत हो गई। इस हादसे में टेंपो ड्राइवर शिवकुमार पिता दिनेश और पूनम पुत्र राजमिण को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है, जहां पर घायलों का इलाज चल रहा है। गामा मृतकों के रिश्तेदार थे जो कि दर्शन करने अपने रिश्तेदारों के साथ विंध्याचल गए थे।

बदल गया YouTube, सब्सक्राइब बटन से लेकर थीम तक सब हुआ चेंज

इस मामले में श्रीश राज की तहरीर पर बरदह थाने में मुकदमा दर्ज किया था रहा है। बरदह थाने के अपराध प्रभारी शमशेर यादव ने बताया कि ट्रेलर के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है। इसके साथ ही मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

दुर्घटनाग्रस्त टेम्पो में 10 लोग सवार थे पर पांच लोगों को मामूली चोटें ही आई, जिन्हें मामूली इलाज के बाद छुट़्टी दे दी गई। ट्रेलर की रफ्तार इतनी तेज थी की डिवाइडर से टकराने के बाद टेम्पों को जोरदार टक्कर मारी जिसके बाद जाकर दुकान में भिड़ कर ही रूका।

Exit mobile version