Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रोडवेज बस ने कार को मारी टक्कर, ससुर-दामाद समेत तीन की मौत

road accident in Unnao

road accident in Unnao

उन्नाव। कानपुर से लखनऊ जा रही रोडवेज बस अजगैन कोतवाली के जैतीपुर मोड़ के पास अनियंत्रित होकर दूसरी लेन पर जाकर कार से टकरा गई। हादसे में कार सवार ससुर-दामाद सहित तीन की मौत हो गई। सात लोग घायल हो गए। कार सवार लोग शादी के लिए लड़की देखने लखनऊ के मोहनलाल गंज गए थे। पुलिस ने बस को कब्जे में लिया है। बस यात्रियों ने पुलिस को बताया कि चालक को झपकी आने से अनियंत्रित होने की संभावना है।

हादसे (Road Accident) के वक्त बस में 50 यात्री और कार में दस लोग थे। कानपुर से लखनऊ जा रही कानपुर रजिस्ट्रेशन नंबर की राठ डिपो की रोडवेज बस रविवार दोपहर करीब दो बजे कानपुर-लखनऊ हाईवे पर अजगैन कोतवाली क्षेत्र के जैतीपुर लिंक मार्ग के पास अचानक अनियंत्रित हो गई और दूसरी लेन पर जाकर आर्टिगा कार से टकरा गई।

हादसे (Road Accident)  में अजगैन कोतवाली क्षेत्र के सधीरा गांव निवासी शिवबहादुर सिंह (55), उनका बेटा दुर्गेश (25), कानपुर के थाना सरसौल के पतरसा निवासी बेटी गुड़िया (23), कार चला रहे दामाद वीरेंद्र (26) और छोटी बेटी दुर्गा (20), पड़ोसी दीपक (35), दीपक की पत्नी उषा (33) व उसके बेटे दीपांशु (12), अंश (9), दूसरे पड़ोसी धीरज की बेटी खुशी (10) घायल हो गए।

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा, तीन महिलाओं समेत 6 की मौत

हादसे (Road Accident)  के बाद बस चालक और परिचालक भाग निकले। पुलिस ने सभी घायलों को नवाबगंज सीएचसी भिजवाया, जहां डॉक्टर ने शिवबहादुर और ऊषा को मृत घोषित कर दिया। वहीं आठ घायलों को लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया।

ट्राॅमा सेंटर में वीरेंद्र को मृत घोषित कर दिया गया। वीरेंद्र की पत्नी गुड़िया सहित सात की हालत गंभीर है। कोतवाल अवनीश सिंह ने बताया कि बस कब्जे मेें लेने के साथ शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

Exit mobile version