Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दो कारों की आमने-सामने भीषण भिड़ंत, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

Road Accident

road accident

शाहजहांपुर। जिले के खुटार में कार की एक दूसरी से आमने-सामने टक्कर (Car Collision) हो गई। हादसे में मासूम सहित तीन लोगों की मौत हो गई और नौ लोग घायल हुए हैं। एक बच्ची की हालत गंभीर होने के कारण परिजन उसे इलाज के लिए बरेली ले गए हैं।

पलिया के मोहल्ला बाजार द्वितीय निवासी भगवानदास गुप्ता की रिश्तेदारी जनपद पीलीभीत के माधौटांडा में है। रविवार को परिवार और पलिया के रिश्तेदारों ने गोमती उद्गम स्थल और माधौटांडा के रिश्तेदारों के घर जाने का प्लान बनाया था। रविवार सुबह सभी लोग पलिया से किराए की गाड़ी लेकर पहले माधौटांडा में गोमती उद्गम स्थल पहुंचे और वहां पूजा अर्चना करने के बाद रिश्तेदारी में चले गए। देर शाम सभी लोग एक इनोवा कार से घर लौट रहे थे। पूरनपुर खुटार रोड पर लौहंगापुर जंगल में खुटार की ओर से जा रही मर्सिडीज कार से पलिया के लोगों की कार सामने से टकरा (Car Collision)  गई। हादसे में इनोवा सवार सभी लोग घायल हो गए। मर्सिडीज सवार कार को छोड़कर मौके से भाग निकले।

हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। राहगीरों ने कार से घायलों को बाहर निकाला। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सीएचसी भिजवाया। सीएचसी पर 65 वर्षीय भगवानदास, कार चालक पलिया निवासी 45 वर्षीय धर्मेंद्र और भगवानदास के रिश्तेदारी विकास गुप्ता के तीन वर्षीय पुत्र लक्ष्य को मृत घोषित कर दिया।

ये हुए घायल

हादसे में घायल भगवानदास के पुत्र नितिन की पत्नी सोनी गुप्ता और छह वर्षीय पौत्र कुंज गुप्ता, अनुज कुमार की पत्नी सीमा गुप्ता और पुत्री उर्वशी गुप्ता, विकास गुप्ता की पत्नी आरती गुप्ता और चार वर्षीय पुत्री अन्नू, अनुपम गुप्ता की पत्नी नीलू गुप्ता, रितेश की पत्नी दिव्यांशी, सुरेंद्र गुप्ता की पत्नी श्यामसती गुप्ता का सीएचसी पर इलाज किया जा रहा है। अन्नू को बरेली रेफर किया गया है। हादसे में मृत लोगों का सिर कार में टकराने से मौत का अनुमान है।

Exit mobile version