Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ट्रक और क्रेटा की भीषण टक्कर में शिक्षक समेत तीन की मौत, एक गंभीर

ayodhya accident

ayodhya accident

बिहार के औरंगाबाद के ओबरा थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर हुआ जब एक ट्रक और क्रेटा की जोरदार टक्कर हो गयी। मृतकों में एक पैक्स अध्यक्ष के रिश्तेदार व दो शिक्षक बताए जा रहे हैं।

ओबरा थाना क्षेत्र के एनएच 139 पर भरूब भट्ठी के समीप यह भीषण सड़क हादसा हुआ। ट्रक और क्रेटा की टक्कर में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। मृतकों में डीहरा पैक्स अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह उर्फ मंत्री जी के साले दीपक कुमार एवं दो उनके स्कूल के शिक्षक है, जबकि पैक्स अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह को गम्भीर हालात में बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों मृतकों के शव गाड़ी में ही फंसे रह गये हैं। गैस कटर की सहायता से शवों को निकाला गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पैक्स अध्यक्ष सत्येंद्र नारायण सिंह उर्फ मंत्री जी अपने साले एवं स्कूल के दो शिक्षक के साथ अरवल से औरंगाबाद आ रहे थे। जैसे ही उनकी गाड़ी भरूब भट्ठी के पास पहुंची सामने से आ रही ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे गाड़ी के परखच्चे उड़ गए।

अमिताभ बच्चन के घर पहुंचा ED का समन, इस मामले में ऐश्वर्या राय से होगी पूछताछ

औरंगाबाद भीषण सड़क हादसा के बाद आसपास के ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े और इसकी सूचना पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने सभी को निकालने की कोशिश की लेकिन हादसे में तीन की जान जा चुकी थी। घायल हुए पैक्स अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह को किसी तरह गाड़ी से बाहर निकाला गया। उनकी हालत गंभीर बतायी जा रही है। बेहतर इलाज के लिए उन्हें बाहर भेजा गया है।

पुलिस दुर्घटना के सभी बिंदुओं पर जांच में जुटी है। वहीं मृतकों के परिवारजनों में इस हादसे के बाद हाहाकार मचा हुआ है। घायल पैक्स अध्यक्ष की हालत भी गंभीर बनी हुई है।

Exit mobile version