उत्तर दिनाजपुर जिले के इस्लामपुर थाना अंतर्गत रायपुर रामगंज इलाके में हुई एक सड़क दुर्घटना में भाजपा के पूर्व पार्षद सहित तीन लोगों की मौत हो गई है। घटना रविवार रात की है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रविवार रात 31 नंबर राजमार्ग पर एक खराब लॉरी खड़ी थी जिसे एक छोटी गाड़ी ने धक्का मारा। गाड़ी में भाजपा पार्षद सहित अन्य लोग सवार थे। घटनास्थल पर ही भाजपा नेता अयन चन्द्र सहित तीन लोगों की मौत हो गई। अयन चन्द्र इस्लामपुर नगरपालिका के पूर्व पार्षद रह चुके थे। गम्भीर हालत में गाड़ी चालक को इस्लामपुर महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उप्र में निर्धारित 30 करोड़ वृक्षारोपण लक्ष्य को पूरा करने के दिशा-निर्देश : तिवारी
घटना की खबर पाकर सोमवार को इस्लामपुर नगरपालिका के प्रशासक एवं जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष कानाईलाल अस्पताल पहुंचे और घायल गाड़ी चालक का हालचाल पूछा। दूसरी ओर भाजपा के इस्लामपुर टाउन अध्यक्ष संदीप भट्टाचार्य सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक भी हालचाल पूछने अस्पताल पहुंचे।