Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

तीन हत्यारोपी गिरफ्तार, अवैध तमंचा बरामद

सुलतानपुर थाना कादीपुर पुलिस व एसओजी एवं संर्विलांस टीम ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए तीन आरोपित को गिरफ्तार किया है। उनके पास से अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किया है।

पुलिस अधीक्षक डाॅ. विपिन कुमार मिश्र ने शुक्रवार को हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि 27 दिसम्बर को कादीपुर कस्बा में राम अशीष वर्मा पुत्र रामबरन बर्मा निवासी बनकेगांव की हत्या कर दी गयी। उनके पुत्र विजय प्रताप वर्मा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर घटना के खुलासे के लिए टीम का गठन कर दिया गया था।

थाना कादीपुर पुलिस एवं स्वाट टीम ने आरोपित अवधेश उर्फ टिल्लू पुत्र हनुमान प्रसाद , मनोज पुत्र राम प्यारे एवं काशीराम उर्फ मैनेजर पुत्र सुरेंद्र बनकेगांव थाना कादीपुर जनपद सुलतापनुर को बनकेगांव मोड़ से गिरफ्तार किया गया ।

पुलिस के अनुसार रामाशीष की हत्या मनोज पुत्र राम प्यारे ,कांशीराम उर्फ मैनेजर पुत्र सुरेंद्र, अवधेश उर्फ टिल्लू पुत्र हनुमान प्रसाद द्वारा की गई है । पुलिस की पूछताछ मे मनोज पुत्र राम प्यारे निवासी नूरपुर बनके गांव ने अपने बयान में बताया कि नूरपुर के पूर्व प्रधान वीरेंद्र द्वारा मेरे पिताजी रामप्यारे को पट्टे की जमीन दी गई थी जहां पर मेरे पिता बनके गांव से आकर नूरपुर पूर्वे में रहते थे । साथ में बगल में ही हरी लाल वर्मा पुत्र भभूति वर्मा भी रहते थे । हरी लाल वर्मा की बेटी की शादी पाकरपुर गांव में कर दी गई। शादी के दौरान हरी लाल वर्मा के पिता भभूति वर्मा ने अपनी आधी जमीन ढाई बीघा शादी का दौरान किसी यादव को बेच दिया था बाद में भभूति वर्मा के मरने के बाद शेष ढाई बीघा जमीन हरिलाल वर्मा के नाम आ गई ।

मृतक राम आशीष वर्मा द्वारा भभूति के नाम का फर्जी वसीयत तैयार करके उपजिलाधिकारी कादीपुर के कोर्ट में एक परिवाद दायर किया गया, जिसे बाद में वसीयत के आधार पर हरिराम वर्मा की ढाई बीघा की जमीन राम आशीष वर्मा मृतक के नाम वरासत हो गई । उपरोक्त वरासत से हरिओम वर्मा बहुत आहत हुए और साधु के वेश में अपने सहन में ही एक कुटी बनाकर रहने लगे। पड़ोसी मनोज हरिजन व उसके पिता के पास से जो खाना पीना मिलता था, उसे खा लेते थे क्योंकि मनोज व उसके पिता द्वारा हरीराम वर्मा के रहन-सहन और खान-पान पर ध्यान दिया जा रहा था । इसलिए मनोज और उसके पिता रामप्यारे द्वारा हरिराम की सहन की भूमि का भी उपयोग किया जा रहा था, जिसे लेकर के राम आशीष वर्मा द्वारा कई बार धमकी दी गई कि तुम बनके गांव के रहने वाले हो, वापस चले जाओ नहीं तो तुमको किसी केस में फंसा दूंगा।

Exit mobile version