Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पच्चीस-पच्चीस हजार के तीन हत्यारोपी गिरफ्तार

Arrested

arrested

प्रयागराज। नैनी के अरैल क्षेत्र में बीते 05 जुलाई को आशीष तिवारी के नामजद हत्यारोपियों को गिरफ्तार (arrested) कर विधिक कार्रवाई की गयी। उक्त तीनों नामजद हत्यारोपियों पर 25-25 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पाण्डेय ने गुरूवार की सायं घटना का खुलासा करते हुए गुरूवार को बताया कि अरैल में जजमानी के विवाद को लेकर आशीष तिवारी पुत्र दया शंकर तिवारी की हत्या कर दी गयी थी। साथ में उनके दो भाई लवकुश तिवारी एवं रमाशंकर तिवारी घायल हो गये, जिनका इलाज चल रहा है।

उन्होंने कहा कि एसपी यमुनापार के नेतृत्व में नैनी थाना प्रभारी सुरेन्द्र कुमार वर्मा की टीम ने उक्त गिरफ्तारी की है। तीनों नामजद हत्यारोपियों हनुमान प्रसाद तिवारी, शिव प्रसाद तिवारी पुत्रगण स्व. सन्तोष तिवारी निवासी सच्चा बाबा नगर अरैल, नैनी एवं राजा बाबू मिश्रा पुत्र लालचन्द्र मिश्र निवासी सुरियाभीट नैनी पर 25-25 हजार रूपये का ईनाम घोषित था। इनके विरूद्ध मु.अ.सं.331/22 धारा 452, 302, 307 भा.द.सं नैनी थाना में पंजीकृत किया गया।

उन्होंने बताया कि तीनों अभियुक्तों सड़वा मार्ग डीपीएस से 500 मीटर दूर दक्षिण पुलिया के पास नैनी से गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्तों की निशानदेही पर आला कत्ल दो अदद लाइसेंसी डबल बैरल बन्दूक 12 बोर, 05 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर एवं दो अदद खोखा कारतूस 12 बोर बरामद किया गया है।

Exit mobile version