Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में लश्कर के तीन आतंकी ढेर, एक जवान घायल

पुलवामा। जिले के पोहू इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक और आतंकी ( terrorists killed) को मार गिराया है। इसके साथ ही मरने वाले आतंकियों की संख्या तीन हो गई है। इस मुठभेड़ में एक जवान भी घायल हो गया है। फिलहाल, सुरक्षाबलों द्वारा अभियान जारी है।

जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों को पुलवामा के पोहू इलाके में रविवार दोपहर बाद आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस, सेना की 50 आरआर और सीआरपीएफ के जवानों ने संयुक्त रूप से पोहू में पहुंचकर तलाशी अभियान शुरू किया।

तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों को अपने पास आता देख उन पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है।

न जुदा होंगे हम… शादी के 80 साल बाद पति-पत्नी ने एक ही दिन त्यागे प्राण

वहीं इस मुठभेड़ में एक जवान भी घायल हो गया है। घायल जवान को अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां पर उसका उपचार जारी है। माना जा रहा है कि अभी और आतंकी सुरक्षाबलों के घेरे में फंसे हुए हैं जिन्हें मार गिराने के लिए सुरक्षाबलों द्वारा अभियान जारी है।

Exit mobile version