Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पुलिस मुठभेड़ में तीन शराब तस्कर गिरफ्तार, एक सिपाही घायल

encounter

encounter

जौनपुर नगर कोतवाली पुलिस टीम और अपराधियों के बीच शुक्रवार की रात हुई मुठभेड़ में एक सिपाही व एक शातिर बदमाश घायल हो गया जबकि अन्य दो अपराधियों को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से एक पिस्टल देशी .32 बोर, एक जिन्दा कारतूस व चार खोखा कारतूस, दो प्लास्टिक के गैलन में ओ.पी. 100 लीटर, एक बोरी में 180 एम.एल. की 165 शीशी नकली शराब, घटना में प्रयुक्त ह्यून्डई वैगनार कार बरामद की गई है।

शुक्रवार की रात कोतवाली पुलिस क्षेत्र में गश्त व चेकिंग अभियान के दौरान भण्डारी रेलवे स्टेशन के पीछे शाहबुद्दीनपुर (भण्डारी) के पास मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि कुछ अपराधी जो अवैध शराब का काम करते हैं, अहियापुर पावर स्टेशन की तरफ से रसूलाबाद की तरफ निकलने वाले हैं।

शनिवार सुबह पुलिस अधीक्षक शहर डॉ सजंय कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर फोर्स के साथ चेकिंग के उद्देश्य से अहियापुर की तरफ से आ रही एक कार को रोका गया तो उसमें मौजूद एक बदमाश गाड़ी से उतरकर पुलिस टीम पर फायर करता हुआ झाड़ियों में भागते हुए लगातार पुलिस टीम पर फायर करता रहा जिससे हेड कॉन्सटेबल वेद प्रकाश सिंह घायल हो गए। पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में रंजीत सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी पृथ्वीपुर थाना सुरेरी जनपद जौनपुर घायल हो गया। जिसे इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया गया।

उसके दो अन्य साथी जो कार में उसके साथ थे, उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। बदमाशों से पूछताछ में ज्ञात हुआ कि सभी शातिर शराब तस्कर है ,जो नकली शराब बनाने के लिए ओ.पी.व नकली शराब की तस्करी करते है। पकड़े गये बदमाश तस्करी के लिए महंगी कार का इस्तेमाल करते हैं। जिससे कोई शक न कर सके। मौके पर एक सफेद रंग की ह्यून्डई वरना कार व दो प्लास्टिक के गैलन में 50-50 लीटर भरी ओ.पी. व 180 ml की प्लास्टिक शीशी में भरी नकली शराब एक बोरे में 165 शीशी व एक पिस्टल देशी .32 बोर व एक जिन्दा कारतूस व चार अदद खोखा कारतूस बरामद हुए।

मुठभेड़ में घायल अभियुक्त को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती किया गया जहां से बाद प्राथमिक उपचार डॉक्टरों द्वारा वाराणसी रेफर किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में रंजित सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी पृथ्वीपुर थाना सुरेरी जनपद जौनपुर,शिव जायसवाल पुत्र स्वामीनाथ जायसवाल निवासी कुँवार बाजार थाना फुलपुर जनपद वाराणसी व सूरज यादव पुत्र बच्चन यादव निवासी जयसिंहपुर थाना नेवढिया, जनपद जौनपुर शामिल हैं।

Exit mobile version