Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अपहरण कर फिरौती मांगने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

Kidnap

kidnap

बदमाशों ने एक युवक का अपहरण कर पहले उसकी पिटाई की। बाद में उसी के मोबाइल से फोन करके फिरौती की रकम मंगवाई लेकिन इसी दौरान अपहृत युवक बदमाशों के चंगुल से बच निकला और रविवार को पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों के कब्जे से लूटी गई एक बाइक और दो असलहे बरामद किए गए हैं।

घटना बबेरू थाना क्षेत्र की है। इस क्षेत्र के मुरवल गांव निवासी दिनेश कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि बुधवार की शाम वह धौसड़ से सिमौनी होते हुए बाइक से घर आ रहा था।

रगौली-देवरथा मोड़ पर सिमौनी निवासी बाइक सवार तीन युवकों ने उसे रोक लिया और तमंचा लगाकर घर से एक लाख रुपये मंगवाने को कहा। बाद में उसकी बाइक में बैठकर उसके गांव के नजदीक जाने लगे। गांव के नजदीक बस्ती के पास बाइक के गिर जाने से उसने शोर मचाया तो लोग दौड़े। इधर, आरोपित जान बचाकर दूसरी बाइक से भाग निकले।

रविवार को अपहरण और मारपीट में शामिल तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर गैंग का पर्दाफाश कर दिया। इस इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी नारायण मिश्रा ने बताया कि बबेरू पुलिस द्वारा मुरवल के पास रगौली मोड पर अंसार उर्फ कल्लू उर्फ शमसाद, कमलेश यादव निवासी ग्राम मुरवल थाना बबेरू व मिथुन उर्फ हिमांचल निवासी ग्राम सिमौनी थाना बबेरू को गिरफ्तार कर लिया।

इनके कब्जे से बांदा के धौसड़ गांव में माह अप्रैल 2021 में लूटी गई अपाचे बाइक, दो देसी तमंचा 315 बोर, चार जिंदा कारतूस और एक चाकू बरामद की गई। इस गैंग का सरगना अंसार उर्फ कल्लू उर्फ शमशाद है, जिसके खिलाफ कई संगीन अपराधिक मामले दर्ज हैं।

Exit mobile version