Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बैंक खातों से पैसा लूटने वाले अर्न्तप्रान्तीय गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

प्रयागराज। एसटीएफ की प्रयागराज फील्ड इकाई की टीम ने शनिवार को बारा थाना क्षेत्र में टोल प्लाजा के पास से आम जनता के खातों से रूपये निकालने वाले अर्न्तप्रान्तीय गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया। गिरोह के कब्जे से लैपटाप, कार्ड रीडर, कार्ड स्कीमर व विभिन्न बैंकों के ब्लैंक एटीएम कार्ड एवं 1440 रूपए तथा एक कार बरामद किया है।

उक्त जानकारी देते हुए एसटीएफ प्रयागराज फील्ड इकाई के पुलिस उपाधीक्षक नवेन्दु कुमार ने बताया कि गिरोह में सक्रिय करछना थाना क्षेत्र के कौवा गांव निवासी रवि पाण्डेय, औद्योगिक थाना क्षेत्र के मुंगारी गांव निवासी दिनेश कुमार एवं मीरजापुर जिले के पियरा थाना क्षेत्र के थोथा ग्राम निवासी अखिलेश कुमार दुबे है।

गिरफ्तार आरोपितों ने पूछताछ के दौरान बताया कि जनता की गाढ़ी कमाई लूटकर कई वर्ष से धन कमाने एवं भौतिक सुख सुविधाओं के लिए इस कार्य में लगे हुए है। लोगों को झांसा देकर एटीएम, डेविट कार्ड नकली तैयार करके उसका क्लोन तैयार करके एटीएम बूथ में जाकर पैसा निकालते है।

ऐसी जगह पैसा निकालते है जहां कोई सुरक्षा कर्मी नहीं तैनात होता है। पूछताछ के दौरान बताया कि इस तरह की लूट उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र व मध्य प्रदेश समेत देश के विभिन्न प्रान्तों में जाकर ऐसी वारदतों को अंजाम देतें। पकड़े आरोपितों के खिलाफ जनपद के बारा थाने में आईटीएक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version