प्रयागराज। झूंसी एवं गंगापार एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम ने अन्तर राज्यीय एटीएम (ATM) मशीन तोड़कर रूपये निकालने एवं कार्ड बदलकर रूपये चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए रविवार शाम को तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार (Arrested) किया।
गिरोह में सक्रिय सदस्यों के कब्जे से एक लाख दस हजार पांच सौ रूपया नगद, एक कार एवं एटीएम तोड़ने के उपकरण बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक अपराध सतीश चन्द्र ने बताया कि पकड़े गिरोह के सदस्यों में हण्डिया थाना क्षेत्र के हरिपुर सैदाबाद निवासी सुबेदार यादव उर्फ अजय यादव पुत्र राधेश्याम यादव और इसी थाना क्षेत्र के चक भरती गोसाईपुर गांव निवासी शिवा साहित्य मौर्या पुत्र राम प्रताप तथा भदोही जनपद के सुरियावा थाना क्षेत्र के विशौली कृपालपुर सागरपुर गांव निवासी मोहन लाल विश्वकर्मा पुत्र मेवालाल हैं।
पकड़े गए आरोपितों के खिलाफ इससे पूर्व भी जनपद में मोहनलाल के खिलाफ सात मुकदमा, शिवा साहित्य मौर्या के खिलाफ सात और सुबेदार यादव के खिलाफ भी सात आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं।
पूछताछ के दौरान उक्त आरोपितों ने बताया कि उत्तर प्रदेश में ही नहीं अन्य प्रदेशों में भी एटीएम तोड़कर रूपया चोरी करने में माहिर हैं। इस कार्य में तीनों युवक विगत पांच वर्ष से लगे हुए हैं। पकड़े गए आरोपितों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की।