Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चोरी के वाहन बेचने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

BARC's fake scientist Qutubuddin arrested.

BARC's fake scientist Qutubuddin arrested.

अमरोहा। उत्तर प्रदेश के अमरोहा में पुलिस ने ओएलएक्स पर चोरी के दुपिहया वाहनों को बेचने वाले एक अंतर्राज्यीय गिरोह का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार (Arrested)  कर चोरी की तीन माेटरसाइकिल तथा उपकरण बरामद किए हैं।

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने शुक्रवार को बताया कि अपराध नियंत्रण और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग-09 से ग्राम आजादपुर माफी की ओर जाने वाले मार्ग पर स्थित अनेकांत काॅलेज के पास अजय उर्फ बब्बू निवासी ग्राम भटैल थाना हामिदपुर जनपद हापुड़, मोहम्मद अब्दुल्ला निवासी सफियाबाद रोटी थाना मुंडाली जनपद मेरठ तथा सचिन निवासी ग्राम असरा थाना हापुड़ देहात जनपद हापुड़ समेत तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की तीन मोटरसाइकिल, एक लैपटॉप, एक प्रिंटर, तीन मोबाइल,18 ब्लैंक पीवीसी आधार कार्ड, दो फर्ज़ी आरसी और आधारकार्ड बरामद किए गए हैं।

पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने बताया गया कि गिरोह के सदस्य अधिकतर पश्चिम उत्तर प्रदेश के मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, हापुड़ तथा अमरोहा आदि जनपदों में सक्रिय है।

गिरोह के साथी अलग-अलग जगहों पर चोरी के बाद दुपहिया वाहनों के कागजों में तकनीकी हेरा-फेरी के लिए ओएलएक्स ऐप पर जाकर उसी रंग, मार्का और उसी माॅडल की मोटरसाइकिल की तलाश कर दुपहिया वाहन स्वामी से बतौर ग्राहक बनकर उससे ओरिजनल आरसी, आधार कार्ड लेकर उसका फोटो मोबाइल में लेकर प्रिंटर, लैपटॉप के माध्यम से तैयार ब्लैंक पीवीसी चिप एवं ब्लैंक पीवीसी आधार कार्ड से फर्जी आरसी और आधारकार्ड से ग्राहक को असली कागज़ों का भरोसा हो जाता है और उसके बाद चोरी के टू-व्हीलर बेचने का काम किया जाता है।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार (Arrested) वाहन चोर गिरोह के सदस्यों का पश्चिम उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

Exit mobile version