Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

PET एग्जाम पर सॉल्वर गैंग का साया, परीक्षा दे रहा तीन सदस्य गिरफ्तार

solver gang

solver gang

अमेठी। जिले में शुरू हुई प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) के पहले दिन पहली पॉली में ही स्थानीय पुलिस ने आरआरपीजी कॉलेज से साल्वर गैंग (Solver Gang) के एक सदस्य व उसकी निशानदेही पर दो अन्य को गिरफ्तार (Arrested) किया गया है। एसटीएफ के इनपुट पर आरआरपीजी कॉलेज से साल्वर व दो अन्य की गिरफ्तारी करने के बाद लोकल पुलिस उनसे पूछताछ में जुटी है।

माध्यमिक शिक्षा विभाग की देखरेख में आयोजित प्रारंभिक पात्रता परीक्षा के लिए जिले में कुल नौ केंद्र बनाए गए हैं। नौ केंद्रों पर शनिवार को पहली पाली में 4,824 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। परीक्षा सुबह 10 बजे नियत समय पर शुरू हुई। परीक्षा के दौरान करीब 11 बजे एसटीएफ ने लोकल पुलिस को आरआरपीजी कॉलेज में साल्वर गैंग (Solver Gang) के एक सदस्य के दूसरे परीक्षार्थी के स्थान पर परीक्षा देने के लिए मौजूद होने का इनपुट दिया। परीक्षा में साल्वर गैंग सक्रिय होने का इनपुट मिलते ही प्रशासनिक अमला सक्रिय हो गया।

इनपुट मिलते ही कॉलेज पहुंची अमेठी पुलिस ने कक्ष संख्या 21 से दूसरे परीक्षार्थी के स्थान पर साल्वर गैंग के सदस्य को धर दबोचा। पकड़े गए साल्वर की पहचान सोनू कुमार निवासी मधुबनी बिहार के रूप में हुई। साल्वर को पकड़ने के बाद पुलिस ने उससे कॉलेज के ही एक कमरे में पूछताछ की तो उसने बताया कि वह पाली बाबूगंज फूलपुर प्रयागराज निवासी आर्यन कुमार के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। उसने यह भी बताया कि आर्यन और सोरांव प्रयागराज का रहने वाला आर्यन कुमार के मामा का पुत्र पंकज कॉलेज के बाहर मौजूद है।

CBSE देगी बेटियों को स्कॉलरशिप, हर माह मिलेंगे इतने पैसे

इस सूचना पर पुलिस ने बाहर फोर्स बढ़ाते हुए परीक्षा समाप्त होने का इंतजार किया। परीक्षा समाप्त होने के बाद पुलिस कर्मी साल्वर को लेकर बाहर निकले और उसकी निशानदेही पर आर्यन व पंकज को भी धर दबोचा। एसपी डॉ. इलामारन ने बताया कि पकड़े गए तीनों युवकों से पूछताछ की जा रही है।

दो दिन व चार पाली में आयोजित परीक्षा की पहली पाली में साल्वर गैंग के सदस्य की गिरफ्तार होने के बाद अन्य केंद्रों पर भी सुरक्षा के इंतजाम कड़े कर दिए हैं।

Exit mobile version