Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी ये बात

suicide

Suicide

मुंबई के कांदिवली इलाके में एक ही परिवार के तीन लोगों ने आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर जांच में जुट गई है। मौके से एक सुसाइड नोट मिला है। पुलिस को खुदकुशी का कारण आर्थिक तंगी लग रहा है। इस घटना से इलाके में मातम पसरा हुआ है।

यह घटना कांदिवली वेस्ट की है जहां एक परिवार फ्लैट में रहता है। इस सुसाइड में दो नाबालिग बच्चियां भी हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर घर की तलाशी ली। पुलिस फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम की मदद भी ले रही है।

लखनऊ: हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से तीन श्रमिकों की मौत

पुलिस कहाना है कि सुसाइड नोट से लग रहा है कि परिवार में आर्थिक तंगी और कुछ बातों लेकर मतभेद चल रहा था। लेकिन जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ेगी तभी सही कारण का पता चल सकेगा। मृतकों के पड़ोसियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. हालांकि, अभी तक किसी ने कोई तहरीर नहीं दी है।

इस संबंध में डीसीपी विशाल ठाकुर ने बताया कि खबर मिलते ही पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। घर का मालिक अजगर अली लोहे के एंगल से लटकता पाया गया और दोनों बच्चियों की लाश मिली। डीसीपी विशाल ठाकुर के अनुसार मौके से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें आर्थिक तंगी की बात समझ आ रही है।

Exit mobile version