Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दो कारों की टक्कर में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत, पांच घायल

Two cars collision

Two cars collision

उत्तर प्रदेश में कासगंज जिले के सोरों क्षेत्र में शुक्रवार सुबह दो कारों की भिड़ंत में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मृत्यु हो गयी जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि आगरा बरेली हाइवे पर नगरिया के पास सुबह करीब सात बजे यह हादसा उस समय हुआ जब बीएमडब्लू और स्विफ्ट डिजायर की आमने सामने की भिड़ंत हो गयी। इस हादसे में दोनो कारों के परखच्चे उड़ गये। हादसे के बाद कार में फंसे हताहतों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। दुर्घटना मे स्विफ्ट कार में सवार एक परिवार के तीन सदस्यों की मृत्यु हो गयी जबकि दो घायल हो गये वहीं बीएमडब्लू सवार तीन लोग घायल हुये हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां दो की हालत नाजुक बनी हुयी है।

रिया चक्रवर्ती और शौविक की जमानत याचिकाओं पर आज कोर्ट सुना सकता है फैसला

उन्होने बताया कि स्विफ्ट कार में सवार लोग फिरोजाबाद जिले में शिकोहाबाद के आदर्श नगर के रहने वाले है जो रामपुर जा रहे थे कि बरेली की तरफ से आ रही बीएमडब्लू कार ने टक्कर मार दी। बीएमडब्लू में सवार यात्री बदायूं के निवासी है जो उझानी से गुजरात जा रहे थे।

इस हादसे में स्विफ्ट में सवार दिनेश,उसकी पत्नी निशा और बेटे बाबू की मौत हो गयी वहीं जग्गू और शिवी घायल है जबकि बीएमडब्लू में सवार जुबैर,शाहिल और बाबू घायल हुये हैं।

जयपुर बम धमाके में मौत की सजा सुनाने वाले जज को जान का खतरा, डीजीपी को लिखा पत्र

पुलिस के अनुसार दोनो कारों की तेज रफ्तार हादसे का सबब बनी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है।

Exit mobile version