Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

महिला बदमाशों के अन्तरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

Arrested

Arrested

महोबा। जिले में पुलिस ने आज बड़ी कामयाबी हासिल कर महिला बदमाशों के एक अन्तरराज्यीय गिरोह की तीन सदस्यों को गिरफ्तार (Arrested)किया है। पकड़ी गई तीनो बदमाश महाराष्ट्र की है जो किसी गम्भीर वारदात को अंजाम देने की फिराक में थीं।

पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता ने बताया कि सदर कोतवाली पुलिस ने महोबा में चल रहे ऐतिहासिक व पुरातात्विक महत्व के कजली मेला परिसर में चलाए सघन चेकिंग अभियान के दौरान इन महिला बदमाशो को दबोचा। अपनी बातचीत,चाल-ढाल और पहनावा से अलग दिख रही यह तीनो महिलाएं मेले में एक ओर बैठी किसी का इंतिजार कर रही थी। पुलिस की चेकिंग देख कर उन्होंने भागने की कोशिश की। लेकिन महिला कांस्टेबिलों की सतर्कता से घेराबंदी करके उन्हें दबोच लिया गया। मेले में महिला बदमाशो के पकड़े जाने की खबर फैलते ही हड़कम्प मच गया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि महाराष्ट्र के वर्धा जिले की निवासी इन महिलाओं क्रमशः कोमल जसवंत पेटारे 36ए चांदनी बाबू जी शिंदे 24ए और राखी विक्की नाडे 26 के पास मोके पर ली गई जामा तलाशी में 9800 रुपये की नकदी बरामद हुई है। तीनों महिलाओं से पुलिस द्वारा अलग.अलग पूछताछ की गई है लेकिन उन्होंने अभी कुछ खास जानकारी नही दी है।

इन महिलाओं द्वारा यहां पहुचने को लेकर भी कोई ठोस कारण पुलिस को नही बताया गया है। यही वजह है कि पकड़ी गई तीनों महिलाओं का किसी खतरनाक आपराधिक गैंग से ताल्लुक होने की आशंका जताई जा रही है। कहा जा रहा है कि वह यहां किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थी।

एसपी ने बताया कि महोबा पुलिस द्वारा महिलाओं के विषय मे सम्पूर्ण जानकारी को महाराष्ट्र पुलिस से साझा कर उनका रिकार्ड खंगालने की कोशिश की जा रही है।

Exit mobile version