मेरठ। थाना कंकरखेड़ा पुलिस और सर्विलांस टीम ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार (arrested) करके लूट की घटना का खुलासा कर दिया। बदमाशों के पास से लूटी गई स्कूटी, मोबाइल, तमंचा, कारतूस और चाकू बरामद हुआ।
इंस्पेक्टर कंकरखेड़ा सुबोध सक्सेना ने बताया कि 07 मई को कंकरखेड़ा थाने पर धीरज निवासी आर्मी कॉलोनी कासमपुर कंकरखेड़ा ने तीन बदमाशों द्वारा खुद की स्कूटी और मोबाइल लूटने की एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। इसमें सर्विलांस टीम का भी सहारा लिया गया।
सर्विलांस टीम के सहयोग से शुक्रवार को पुलिस ने तीन बदमाशों को मार्शल पिच के पास से गिरफ्तार (arrested) कर लिया। पकड़े गए बदमाशों के नाम संदीप निवासी बहरामपुर थाना जानी, गौरव तथा सागर निवासी ढडरा थाना जानी शामिल है। इन बदमाशों के पास से लूटी गई स्कूटी तथा मोबाईल फोन और तमंचा, कारतूस तथा चाकू बरामद हुआ।
पकड़े गए बदमाशों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। बदमाशों को पकड़ने वाली प्रभारी सर्विलांस सेल योगेंद्र कुमार, लोकेश अग्निहोत्री, गौरव चौधरी, ब्रह्मजीत, शाहनवाज राणा, मनोज शर्मा, नरेंद्र शर्मा, नरेंद्र सिंह, राहुल, अमित, दीपक, संतरपाल शामिल रहे।