श्रावस्ती। कोतवाली भिनगा ने क्राइम ब्रांच की सहयोग से 25-25 हजार रुपये के दो इनामी समेत तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार मौर्या ने बताया कि कोतवाली भिनगा व क्राइम ब्रांच की संयुक्त पुलिस टीम ने बीतीरात लक्ष्मणपुर बाजार एसबीआई एटीएम के पास चेकिंग के दौरान तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम गोण्डा जनपद के रहने वाले रतन, संतोष और कुलदीप बताया है।
इनकी निशानदेही पर पुलिस ने ठगी के 80 हजार रुपये नगद, 09 एटीएम कार्ड, 04 मोबाइल फोन, ठगी के पैसों से खरीदी गई 01 मोटर साइकिल, 01 आल्टो कार आदि बरामद हुई।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिसमें अभियुक्त रतन के विरूद्ध जनपद श्रावस्ती, कुशीनगर, गोण्डा, अयोध्या,स बलरामपुर, बहराइच के विभिन्न थानो में लूट, चोरी, धोखाधड़ी, गैंगेस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट आदि के 19 अभियोग एवं अभियुक्त संतोष कुमार, कुलदीप के विरूद्ध लूट, धोखाधड़ी आदि के कई अभियोग पंजीकृत है। गिरफ्तार अभियुक्त एटीएम रूम के आस-पास मौजूद रहकर एटीएम का सही इस्तेमाल न कर पाने वाले भोले-भाले लोगों की मदद करने के नाम पर एटीएम बदल कर ठगी की घटना कारित करते है।
गिरफ्तार अभियुक्त रतन व सन्तोष कुमार जनपद कुशीनगर से वांछित चल रहे थे, जिनकी गिरफ्तारी के लिए जनपद स्तर से 25-25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित था। इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली भिनगा पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।