फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले की कमालगंज पुलिस ने बुधवार को तीन मोबाइल फोन लुटेरो को गिरफ्तार (Arrested) कर उनके कब्जे से 11 मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद की।
अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संजय कुमार सिंह ने पत्रकारों को बताया कि मुखबिर की सूचना पर कमालगंज थानाध्यक्ष राजेश राय ने भटपुरा मोड़ पर वाहन चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो लुटेरों को धर दबोचा (Arrested) जिनके पास चोरी के छह मोबाइल फोन बरामद किए गए।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए लुटेरे अर्जुन गिहार और कन्नौज के रितिक गिहार की निशानदेही पर पुलिस ने थाना क्षेत्र के कमालगंज बाजार में सस्ते दामों पर मोबाइल खरीदने वाले दुकानदार आसिफ को धर दबोचा। दुकानदार से पांच मोबाइल फोन बरामद किए गए।
पकड़े गए लुटेरों ने पुलिस को बताया कि वे कान में लगाकर बात करने वाले राहागीरो के मोबाइल फोन लूट लिया करते थे और उसे ढाई से तीन हजार रूपये में आसिफ को बेच देते थे। तीनों शातिरो को जेल भेज दिया गया है।