हमीरपुर। शादी के तीन माह बाद एक नवविवाहिता ने बुधवार को मिट्टी का तेल डालकर अपने शरीर में आग लगा ली। उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाते समय उसके रास्ते में ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
थाना सुमेरपुर क्षेत्र के ग्राम धरमपुर में अमर सिंह का विवाह अर्चना 22 वर्ष के साथ 10 फरवरी को हुआ था। तीन माह बीत पाए थे कि अर्चना ने किसी कारण वश बुधवार को सुनसान घर पाकर अपने ऊपर केरोसिन छिड़ककर अपने को आग के हवाले कर दिया। चीख-पुकार सुनकर वहां पहुंचे। परिजनों ने आग बुझाकर उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल ले जा रहे थे तभी उसने रास्ते में दम तोड़ दिया।
16 पेटी शराब के साथ तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे, भेजा जेल
घटना से नवविवाहिता के मायके पक्ष को अवगत कराया गया है। सूचना मिलने पर थाना सुमेरपुर से पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थानाध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि घटना के संबंध में अभी किसी की तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही मामले की सघन जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।