बरेली। जिले के फरीदपुर थाना क्षेत्र में बदायूं से सटी रामगंगा कटरी के गांव गोविंदपुर में जमीन पर कब्जे (Land Dispute) को लेकर शुरू हुई बरसों पुरानी गैंगवार में बुधवार शाम तीन लोगों की हत्या (Murder) कर दी गई। कई घंटे ताबड़तोड़ फायरिंग हुई, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।
फायरिंग में मरने वालों में सरदार परमवीर सिंह, देवेंद्र सिंह व एक अन्य शामिल हैं। सुरेश सिंह समेत दो घायल हुए हैं। फायरिंग का आरोप सुरेश प्रधान के गुट पर है।
बरेली जिले के फरीदपुर से घटनास्थल पर पहुंचने के लिए बदायूं जिले की दातागंज की कटरी से होकर पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को जिला अस्पताल की मोचर्री भेजा गया है।
यूनान के अंतिम राजा कॉन्स्टेंटाइन द्वितीय का निधन, जीता था ओलंपिक स्वर्ण पदक
आंवला सर्किल के थानों की पुलिस के साथ ही बदायूं जिले के दातागंज सर्किल की पुलिस भी मौके पर पहुंची। करीब एक हजार बीघा जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। दो दिन पहले ही फरीदपुर के तहसीलदार ने करीब 53 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।